एटाः उत्तर प्रदेश सरकार ने एक शासन आदेश जारी कर बेसिक शिक्षा विभाग के खातो में पड़े शेष धन का ब्यौरा मांगा गया था. इसी क्रम में एटा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में एकाउंटेंट पद पर तैनात सचिन जैन का वेतन रोक दिया गया है. जानकारी के अनुसार एटा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न मदों में आई धनराशि का ब्योरा सन् 2001 से नहीं भेजा गया है. इस मामले की पृष्ठभूमि के आधार पर शासन ने एकाउंटेंट का वेतन रोक दिया है.
एटाः बेसिक शिक्षा विभाग के खातों का ब्यौरा न भेजने पर कार्रवाई, एकाउंटेंट का वेतन रोका - sanjay kumar bsa etah
एटा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के खातो में पड़ी शेष धनराशि का ब्यौरा न भेजने पर उत्तर प्रदेश शासन ने एकाउंटेंट का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के खातो में पड़े अवशेष धन का ब्यौरा मांगा था. प्राप्त ब्यौरे के आधार पर शासन स्तर पर निर्णय लेकर शेष मद का इस्तेमाल किया जा सके.
शासन आदेश के बाद भी सन् 2001 से 2019 तक जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के खातो में पड़ी शेष धनराशि का ब्यौरा अभी तक नहीं भेजा गया है. जिले के विद्यालयों से जो सूचनाएं मांगी गई थीं उनमें से कुछ सूचनाएं प्राप्त हो गई हैं. जो सूचनाएं अभी आना बाकी हैं उनके प्राप्त होते ही शासन को पूरा ब्यौरा भेज दिया जाएगा.