एटा: जिले के मिरहची थाना क्षेत्र की एक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट ने आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
एटा: दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा - दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजाॉ
यूपी के एटा में एससी/एसटी कोर्ट ने दुष्कर्म के एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी ने दुष्कर्म की घटना को 2007 में अंजाम दिया था.
दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा.
इसे भी पढ़ें:-मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास
अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता योगेंद्र कुमार के मुताबिक विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले का फैसला सुनाते हुए मामले के मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.