उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार का था इनामी - एटा समाचार

एटा जिले में दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

accused of molestation
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी

By

Published : Aug 7, 2020, 6:12 PM IST

एटा: जिले की रिजोर पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी इनामिया बदमाश महिला संबंधी अपराधों में पहले भी जेल जा चुका है.

बीती 28 जुलाई को रिजोर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित बुजुर्ग ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी. उच्च अधिकारियों को बुजुर्ग ने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसकी बेटी के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया है. शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. युवती गर्भवती बताई जा रही थी, जिसके बाद अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने रिजोर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

मामले में पुलिस ने जितेंद्र नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दूसरा आरोपी बीपी सिंह फरार चल रहा था. थाना रिजोर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बीपी सिंह नाम का जो आरोपी गिरफ्तार हुआ है, उसका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details