एटा:दावत खाने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला जिले के अलीगंज कोतवाली का है. पुराहार गांव में 30 नवंबर की देर शाम को अहलकार सिंह पुत्र रेवारी गांव के ही ब्रजराज की पुत्री की शादी समारोह में दावत खाने जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही अमरेश ने गोली मार दी, इसमें अहलकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी.
युवक की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - एटा खबर
एटा जिले में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक एक शादी समारोह में जा रहा था, इसी दौरान उसको गोली लग गई.
इस प्रकरण में अहलकार के भाई उदयवीर ने अलीगंज कोतवाली में हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा के नेतृत्व में टीमें लगाकर घटना के 8 दिन बाद आरोपी अबधेश को अमरोली पुराहार तिराहे से तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी अबधेश उर्फ अब्बू ने बताया कि गांव में हमारी पुरानी रंजिश चल रही है. इसके चलते हमारी जान को खतरा बना हुआ है. इसलिए हम अपने पास तमंचा रखते थे. उस दिन अहलकार सिंह हमारा तमंचा देखकर उसे खींच रहे थे, जो धोखे से चल गया. इससे उनको गोली लग गई और मौत हो गई.