उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Etah: मिट्टी की टीला गिरने से 2 बच्चों की दबकर मौत, 2 की हालत गंभीर - एटा मिट्टी के ढाय में दबे बच्चे

एटा जनपद के एक गांव में मंगलवार को मिट्टी का ढाय गिरने से 4 मासूम बच्चे नीचे दब गए. इस दौरान 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 बच्चों की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

Earthen mound fell in Etah
Earthen mound fell in Etah

By

Published : Jun 20, 2023, 5:57 PM IST

एटा: जनपद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गांव में मिट्टी की ढाय (टीला) गिरने से 4 मासूम बच्चे दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया. जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल 2 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां अस्पताल में बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसौली गांव निवासी विनोद पाल का बेटा लालाराम (10), दिनेश पाल का बेटा रूद्र प्रताप (11), सुरेंद्र पाल का बेटा विकास (13) और राम बरन का पुत्र लाला (8) घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान तीनों बच्चे खेतों की ओर स्थित मिट्टी के ढाय की तरफ पहुंच गए. वहां खेलते हुए अचानक मिट्टी का ढाय गिर गया. इस मिट्टी के ढाय के नीचे चारों बच्चे दब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी के नीचे दबे बच्चों का रेस्क्यू किया. इस दौरान मिट्टी के नीचे दबे लालाराम और रूद्र प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विकास और लाला गंभीर रूप से घायल हो गये.

जलेसर सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार को एक गांव के बच्चे खेतों की तरफ खेलने गए थे. वहां स्थित एक मिट्टी की ढाय पर सभी बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी का ढाय गिरने से 4 बच्चे नीचे दब गए. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चों की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- UP: आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से पिछले 12 घंटे में 10 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details