एटाःजिलेके मिरहची थाना क्षेत्र में आगरा-बरेली हाइवे पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया (Accident In Etah). राहगीर को बचाने के चक्कर में बरेली डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, करीब 25 लोग घायल हो गए. इनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
एडीएम आलोक कुमार ने कहा कि रविवार देर रात आगरा से एटा होते हुए बरेली जा रही बरेली डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा एक अधेड़ राहगीर को बचाने के दौरान हुआ. दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए. इनमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं, डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई है, जिनका सीएचसी मिरहची में उपचार कराया जा रहा है.