एटा:जिले के मारहरा थाना क्षेत्र स्थित गांव समसपुर के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. यह दुर्घटना स्कूटी सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई. ट्रॉली में इंटरलॉकिंग की ईंट लेकर ट्रैक्टर मारहरा की तरफ जा रहा था.
एटा: स्कूटी सवार को बचाने में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की मौत - इंटरलॉकिंग की ईंट
एटा के मारहरा थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई.
दरअसल हाथरस जिले के सिकंदरामऊ से ट्रॉली में इंटरलॉकिंग की ईंट भरकर ट्रैक्टर ला रहा था. ट्रैक्टर पर चालक दिनेश के अलावा संजू नाम का युवक भी बैठा हुआ था. इसी दौरान समसपुर गांव के पास एक स्कूटी सवार छात्रा अचानक से सामने आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने अचानक से ब्रेक मार दिया. इससे ट्रैक्टर पर बैठा युवक नीचे गिर गया और ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दब गया.
ट्रॉली के नीचे आए युवक संजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से सड़क पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया.वहीं जैसे ही संजू की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: एटा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा, बड़ी संख्या में लोग शामिल
रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रैक्टर चालक दिनेश ने बताया कि हादसा स्कूटी सवार छात्रा के अचानक सामने आ जाने के चलते हुआ.