लखनऊः एटा के जैथरा कस्बे में एक ठेले वाले को रविवार को दो गनर मिल गए. दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर ठेले वाले की सुरक्षा में दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दोनों गनर एके 47 से लैस हैं. 18 जुलाई को जब दोनों गनर ठेले वाले के पास सुरक्षा के लिए पहुंचे तो पहले तो वह उन्हें ग्राहक समझ बैठा. बाद में ठेले वाले को मालूम पड़ा कि वे दोनों उसकी सुरक्षा में तैनात में रहेंगे.
पूरा मामला सपा नेता एवं अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव से जुड़ा है. ठेले वाले का नाम रामेश्वर दयाल है. रामेश्वर दयाल ने सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सपा नेताओं पर जातिसूचक गालियां देने और बंधक बनाकर जमीन का बैनामा कराने का आरोप है. इस मुकदमे को खारिज करने की याचिका आरोपी सपा नेताओं की ओर से हाईकोर्ट में डाली गई थी. याचिका में सपा नेताओं ने कहा था कि बंधक बनाकर जमीन पर कब्जा करने एवं जातिसूचक गालियां देने का जो मुकदमा उनके खिलाफ थाना जैथरा में दर्ज कराया गया है, वह झूठा है. उन्होंने मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी.