एटा:नयागांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक युवक को टक्कर मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.
एटा: तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने मारी टक्कर, राहगीर की मौत - एटा सड़क हादसा खबर
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक युवक को टक्कर मार दी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शान्त कराया.
सड़क हादसे में युवक की मौत.
जाने क्या है पूरा मामला
- मामला जनपद एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के सराय अगहत का है.
- यहां बुधवार देर रात एक युवक बाजार से सब्जी खरीद कर अपने गांव लौट रहा था.
- इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.
- इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया.
- सूचना पाकर डायल 100 मौके पर पहुंची.
- अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर समझा-बुझाकर लोगों को शान्त कराया.
मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज