एटा:मारहरा थाने की पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे संजीव कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मारहरा स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार पर 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ था.
23 तारीख को हुई थी युवक की हत्या
दरअसल बीते 23 तारीख को थाना मारहरा क्षेत्र स्थित सराय बुलेखा गांव में निवासी नेम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक का शव गांव के करीब सड़क पर मिला था, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मारहरा कस्बा निवासी संजीव कुमार के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. मृतक के परिजनों का आरोप था कि संजीव की मारहरा कस्बे में फर्नीचर की दुकान है और दुकान पर नेम सिंह काम किया करता था. विवाद होने पर संजीव ने उसकी हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया.
हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी परिजनों ने लगाया था, जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने संजीव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार पर 25 हजार का इनाम भी रखा था.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी संजीव कुमार, नेम सिंह और अजब सिंह ने घटना वाली रात मिलकर शराब पी थी. इसी दौरान किसी बात पर नेम सिंह और अजब सिंह के बीच विवाद हो गया. अजब सिंह ने नेम सिंह को धक्का मार दिया. धक्के से गिरने के बाद नेम सिंह के सिर में गंभीर चोट आई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में तहरीर के आधार पर संजीव कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा.