उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को कोचिंग से लौट रही छात्रा से बाइक सवार दो मनचलों ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने छात्रा पर गोली चला दी. छात्रा के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास.

By

Published : Oct 17, 2019, 2:06 PM IST

एटाःपुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामलाजिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है. यहां बाइक सवार दो मनचलों ने छात्रा से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा को गोली मार दी. गोली छात्रा के पैर के आरपार हो गई. किसी तरह छात्रा ने मौके से भाग कर जान बचाई. परिजनों ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देते सीओ.

छेड़छाड़ का विरोध करने पर चलाई गोली

  • मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है.
  • जहां एक छात्रा कोचिंग पढ़ कर घर लौट रही थी.
  • घात लगाए दो बाइक सवार मनचलों ने छात्रा का रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया.
  • छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने छात्रा के ऊपर फायरिंग कर दी.
  • फायरिंग के दौरान गोली छात्रा के पैर में लग गई.
  • मनचले दूसरी गोली मारते इससे पहले छात्रा मौके से भाग से गई.
  • छात्रा के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षों में मारपीट, 7 घायल

छात्रा के पैर में गोली लगी है. इस समय छात्रा की स्थिति सही है और उपचार चल रहा है.
-डॉ राहुल, डॉक्टर

परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ देव आनंद, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details