एटा:सरकार महिला सुरक्षा के कितने ही दावे करें, लेकिन जमीनी हकीकत में बदलाव नजर नहीं आ रहा है. महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला एटा का है. यहां छेड़खानी से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जसरथपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने छेड़खानी से आहत होकर जान दे दी.
- मृतका के परिजनों ने बताया कि 20 दिन पहले 17 अप्रैल को छेड़खानी को लेकर मनचले के खिलाफ जसरथपुर थाने में तहरीर दी थी.
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
- युवक ने युवती के साथ दोबारा छेड़खानी की तो मृतका से बर्दाश्त न हुआ और उसने मौत को गले लगा लिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने के कारण परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है.
- पुलिस अधिकारी ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.