उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: बसपा नेता के भाई ने युवक को दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

यूपी के एटा में बीएसपी नेता के भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपी ने पैसों के विवाद में एक युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

बसपा नेता के भाई ने दी युवक को मारने की धमकी.

By

Published : Jul 31, 2019, 9:32 PM IST

एटा:जिले के बसपा नेता जहीर अहमद के भाई असलम उर्फ चिंटू ने एक युवक को जान से मारने की धमकी दी है. दोनों के बीच पैसों का विवाद था. फोन पर दी गई धमकी का ऑडियो वायरल हो गया है. पीड़ित युवक ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है.

बसपा नेता के भाई ने दी युवक को मारने की धमकी.

पैसों को लेकर था विवाद

  • बाबूगंज निवासी रिजवान ने बसपा नेता जहीर अहमद के भाई असलम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • पीड़ित का कहना है कि असलम ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
  • इसके बाद वह पीड़ित के घर में घुस आया और तमंचे से उस पर फायरिंग कर दी.
  • निशाना चूकने से रिजवान की जान बच गई और आरोपी फरार हो गया.
  • पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की और सुरक्षा की मांग की.

यह बहुत ही गंभीर मामला है. इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- राहुल कुमार, एएसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details