ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान की हत्या - किसान की गला दबाकर हत्या

एटा में शुक्रवार रात खेत पर मटर की रखवाली कर रहे किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच पड़ताल जारी है.

रोते बिलखते मृतक के परिजन.
रोते बिलखते मृतक के परिजन.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 2:06 PM IST

एटा: जनपद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नहीं ले रहा है. ताजा मामला थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला नारायण की है, जहां शुक्रवार रात खेत पर मटर की रखवाली कर रहे किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सुबह परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो मृतक का शव पड़ा मिला. किसान की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नगला नारायण निवासी किसान गजाधर पुत्र नत्थू रोजाना की तरह बीती रात को अपने खेत पर मटर की फसल जानवरों से बचाव के लिए रखबाली करने गया हुआ था. किसान जब सुबह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा. जैसे ही परिजन खेत पर पहुंचे तो किसान गजाधर का शव पड़ा मिला. परिजन आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रोज की तरह हमारे पिता खेत पर पशुओं से बचाव के लिए फसल की रखवाली करने गए हुए थे. सुबह खेत पर उनका शव पड़ा मिला. गांव में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या की है. घटना को लेकर मिरहची थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details