एटा:नगर कोतवाली में विश्व हिंदू महासंघ ने कांग्रेस के नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया है कि सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. इसके चलते हिंदू भावनाएं आहत हुई हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
एटा: सीएम योगी पर की थी टिप्पणी, सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग - योगी आदित्यनाथ
फर्रुखाबाद से लोकसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है. विश्व हिंदू महासंघ ने खुर्शीद के खिलाफ एटा की कोतवाली में यह तहरीर दी है. कांग्रेसी नेता द्वारा सीएम योगी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर यह तहरीर दी गई है.
बीते दिनों कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. विश्व हिंदू महासंघ की एटा जिला इकाई ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को नगर कोतवाली में तहरीर देकर सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. विश्व हिंदू महासंघ से जुड़े लोगों का आरोप है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के खिलाफ की गई अमर्यादित भाषा से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस लगी है. इसे ध्यान में रखते हुए सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष दिलीप पचौरी ने बताया कि 23 अप्रैल से पूर्व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भी हैं. उन्हें अपनी हार सामने दिखाई पड़ रही है जिसके चलते वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. खुर्शीद के बयान से हिंदू संस्कृति को चोट पहुंची है.
इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि इस तरह का एक मामला जानकारी में आया है. इससे संबंधित वीडियो क्लिप मंगाई गई है. वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.