उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में शादी के 6 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक, मामला दर्ज - etah news

यूपी के एटा जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने पति की शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.

तीन तलाक का मामला दर्ज
तीन तलाक का मामला दर्ज

By

Published : Jun 29, 2020, 7:00 PM IST

एटा: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. सोमवार को एक मुस्लिम पीड़ित महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने एडिशनल एसपी से मिलकर अपने पति पर भरी पंचायत में तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने महिला से मामले की जांच करने की बात कही है.

दरअसल जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित डूढ़ा गांव निवासी आजरा बेगम की 6 साल पहले मथुरा जिले के राया क्षेत्र में शादी हुई थी. शादी के 3 साल बाद आजरा बेगम को एक बेटी हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान आजरा को ससुराल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पीड़िता ने दी जानकारी
आजरा बेगम के मुताबिक दो महीने पहले उसके पति ने घर से मारपीट कर उसे भगा दिया. आजरा ने बताया कि जब उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से भगाया उस दौरान वह गर्भवती थी. किसी तरह पीड़ित महिला अपने मायके एटा जिले के जैथरा पहुंची, जहां पर 15 दिन बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

पीड़िता ने एएसपी से की शिकायत
पीड़ित महिला आजरा बेगम सोमवार को एडिशनल एसपी ओपी सिंह के पास अपने पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते 20 जून को वह मायके में थी. उस दौरान उसका पति और अन्य ससुराली जन उसके गांव पहुंचे. इसके बाद गांव में उसे ससुराल ले जाने के लिए पंचायत हुई, लेकिन पति व ससुराली जन नहीं माने. पति ने भरी पंचायत में तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

महिला का नहीं है कोई सहारा
आजरा बेगम के मुताबिक उसका बच्ची और पति के अलावा इस दुनिया में कोई और नहीं है. ऐसी स्थिति में वह अपनी 2 महीने की बच्ची को लेकर कहां जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details