एटा:जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बघीपुर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग का दिल्ली के एक अस्पताल में लंग कैंसर का इलाज चल रहा है. इलाज के लिए 20 मई को बुजुर्ग दिल्ली स्थित अस्पताल गए थे. वहीं पर कोरोना वायरस की जांच हुई थी. मंगलवार रात बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
दरअसल 63 वर्षीय बुजुर्ग लंग कैंसर से पीड़ित हैं. बुजुर्ग का इलाज दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में चल रहा है. 20 मई को बुजुर्ग इलाज के लिए राजीव गांधी अस्पताल गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार रात आई.