उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित - परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित

एटा में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अलीगंज के कलुआ टीलापुर क्षेत्र में 8 माह की बच्ची भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बागवाला के कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है.

corona positive in etah
एटा में 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं

By

Published : Jun 12, 2020, 4:41 AM IST

एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नई बस्ती इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अलीगंज के कलुआ टीलापुर क्षेत्र में एक आठ माह की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए बागवाला के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

गुरुवार रात अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में एटा जनपद में सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि नई बस्ती निवासी एक महिला में बुखार के लक्षणों के कारण क्वारंटाइन कराई गई थी. 4 जून को आई जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई, जिसके बाद 5 जून को महिला के परिवार के आठ सदस्यों को क्वारंटाइन करा दिया गया था. इसी परिवार के छह लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग, एक पुरुष और एक महिला समेत 3 बच्चे भी शामिल है.

दूसरी तरफ अलीगंज के कलुआ टीला पुर में कुछ दिन पहले आठ सदस्यों के साथ एक परिवार दिल्ली से आया था. 4 जून को इन्हीं में से एक 30 वर्षीय शख्स की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद परिवार के 8 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. गुरुवार को इसी परिवार कि 8 माह की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 56 हो गई है. जिसमें से 18 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 34 मरीजों का इलाज कोविड-19 के लेवल वन अस्पताल में चल रहा है.

जिले में कोरोना वायरस से चार मरीजों की मौत हो चुकी है. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक 15 मरीज जिले के लेवल-1 अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं. जबकि तीन मरीज सैफई मेडिकल कॉलेज से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details