उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: तीन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 52 लोग क्वारंटाइन - 29 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क आए 52 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया. इसके अलावा सोमवार देर शाम अन्य 29 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए परिजन, पड़ोसी क्वारेंटाइन.
कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए परिजन, पड़ोसी क्वारेंटाइन.

By

Published : Apr 21, 2020, 1:02 PM IST

एटा:जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए 52 लोगों को क्वारंटाइन किया है. इन क्वारंटाइन किए गए सभी 52 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इसके अलावा सोमवार देर शाम 29 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

संक्रमितों के संपर्क में आए परिजन, पड़ोसी क्वारंटाइन
रविवार देर शाम जिले में महिला समेत तीन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन दोनों गांव को सील कर दिया गया. अब इन दोनों गांव में केवल डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और जरूरी खाद्य सामानों की आपूर्ति करने वाले ही जा सकेंगे. इसके अलावा प्रशासन ने पॉजिटिव आए तीनों संक्रमितों के परिजनों और पड़ोसियों को क्वारंटाइन कर दिया है. क्वारंटाइन किए गए सभी 52 लोगों के सैंपल जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिए गए हैं.

कोरोना संंक्रमितों के संपर्क में आए 5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि 29 लोगों के कोरोना वायरस की जांच कराने को सैंपल भेजे गए थे, जिसमें पांच वह लोग भी शामिल थे, जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में थे. इन सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details