उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: जमीनी विवाद में 50 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या - गांव लोहारी गवी

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला राजा का रामपुर थाना क्षेत्र का है.

man beaten to death in etah
एटा में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या.

By

Published : Oct 10, 2020, 4:23 PM IST

एटा: जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव लोहारी गवी में शनिवार को दो पक्षों में एक जमीन पर घास काटने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक शख्स को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना में 50 वर्षीय जिस शख्स की मौत हुई है, उसका नाम शमशाद बताया जा रहा है. वहीं हत्या का आरोप सत्तार नाम के व्यक्ति पर लगा है. घटना की सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात.

गौरतलब है कि जमीन के टुकड़े पर चकरोड को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. यही विवाद आज खूनी संघर्ष का कारण बन गया. मिली जानकारी के मुताबिक, शमशाद और सत्तार के परिवार में खेत के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि कई बार पुलिस और लेखपाल से शिकायत करने के बाद भी मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई.

मृतक के परिजन सज्जाद ने बताया कि शनिवार को घर के दो लड़के हाशिम और जावेद खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान दिलशाद और सत्तार समेत कई लोग खेत पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे. सज्जाद ने बताया कि जब हम लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो हम पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. इस दौरान आरोपियों ने शमशाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं परिवार के 6 लोग इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:हाथरस कांड पर एडीजी राजीव कृष्ण का बयान, 'पूरा हुआ हमारा मकसद'

सज्जाद के मुताबिक, लेखपाल ने जमीन की गलत पैमाइश की थी, जो विवाद का कारण बन गया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. झगड़े में एक वृद्ध की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details