उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज बिहार जाएंगे 3408 प्रवासी श्रमिक - लखीसराय

एटा जिले से आज बिहार के लिए 3,408 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेल से प्रस्थान करेंगे, जिसके लिए तैयाारियां पूरी कर ली गई हैं. पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर दो बजे बिहार के लिए रवाना होगी, जबकि दूसरी ट्रेन शाम पांच बजे लखीसराय के लिए रवाना होगी.

etah news
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार जाएंगे मजदूर

By

Published : Jun 23, 2020, 9:32 AM IST

एटा: जिले में ईंट-भट्टों पर काम करने वाले 3,408 श्रमिक ट्रेन के जरिये मंगलवार को बिहार जाएंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन करीब दो बजे एटा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जबकि दूसरी ट्रेन करीब पांच बजे बिहार के लिए निकलेगी.

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शासन के निर्देश पर आज मंगलवार को दो ट्रेनों के जरिये जिले में ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले श्रमिकों को बिहार भेजा जाएगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. बताया जा रहा है कि जिले की तीन तहसीलों में चल रहे ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले 3,408 श्रमिकों को उनके घर भेजा जाना है, जिसके चलते आज एक ट्रेन दोपहर करीब दो बजे बिहार के गया जिले के लिए रवाना होगी.

वहीं दूसरी ट्रेन लखीसराय के लिए पांच बजे रवाना होगी. ट्रेन में भेजने से पहले श्रमिकों को टिकट देने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी, जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सके. वहीं रेलवे स्टेशन परिसर की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय समेत श्रमिकों की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details