उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे में दर्ज हुए गैंगरेप व रेप के 3 मामले - 24 घंटे में दर्ज हुए गैंगरेप व रेप के 3 मामले

एटा जिले में 24 घंटे में गैगरेप में तीन मामले दर्ज हुए हैं. तीनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गैंगरेप व रेप के 3 मामले दर्ज.
गैंगरेप व रेप के 3 मामले दर्ज.

By

Published : Nov 20, 2020, 6:26 AM IST

एटा: जिले में 24 घंटे में गैंगरेप व रेप की तीन घटनाएं दर्ज हुई हैं. तीनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली नगर और अलीगंज थाना क्षेत्र में रेप की वारदात

जिले में रेप और गैंगरेप के मामले कम नहीं हो रहे हैं. जिले के कोतवाली नगर में नाबालिग के साथ से रेप की वारदात हुई. वहीं दूसरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ रेप की घटना हुई. घटना उस समय हुई, जब किशोरी अपने 6 वर्ष के भाई को शौच के लिए ले जा रही थी. पुलिस को दी तहरीर में किशोरी की मां ने बताया कि गांव के ही पूर्व प्रधान व उसके दो साथियों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ रेप किया.

जैथरा थाना क्षेत्र में चाकू दिखाकर लड़के ने किया रेप


रेप की तीसरी वारदात जैथरा थाना क्षेत्र में हुई. जहां एक किशोरी अपने पिता को खेत पर खाना देने जा रही थी, इस दौरान रास्ते में चाकू दिखाकर एक लड़के ने किशोरी के साथ रेप किया. इसकी जानकारी परिजनों को तीन माह बाद हुई. जब किशोरी के पेट मे दर्द होने लगा, तब परिजन उसे इलाज के लिए डाॅक्टर के पास ले गए, तो पता चला कि वह गर्भवती है.

इस प्रकार जिले के अलग-अलग थानों में गैंगरेप व रेप के तीन मामले दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीनों मामलों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. टीम बनाकर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details