उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: संपत्ति विवाद में बुजुर्ग को मारी गोली, हालत गंभीर - etah news

उत्तर प्रदेश में एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित पिलुआ कस्बे में संपत्ति विवाद को लेकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि घायल बुजुर्ग का अपनी बेटी के ससुराल वालों से संपत्ती को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते से हादसा हुआ.

संपत्ति विवाद में बुजुर्ग को मारी गोली

By

Published : Oct 16, 2019, 9:51 AM IST

एटा: पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित पिलुआ कस्बे में संपत्ति विवाद को लेकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.पीड़ित बुजुर्ग नक्शे की बेटी सबीना का अपने ससुराल वालों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

संपत्ति विवाद में बुजुर्ग को मारी गोली.

बेटी के ससुराल वालों पर शक

  • सबीना के पति शहजाद की मौत पहले ही हो चुकी है.
  • पति की मौत हो जाने से ससुराल वाले नहीं चाहते कि सबीना को पति की संपत्ति में हिस्सा मिले.
  • इस बात से सबीना के पिता और ससुराल वालों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.
  • इससे सबीना के ससुराल वालों और नक्शे के बीच रंजिश चल रही थी.

इसे भी पढ़ें:जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में फायरिंग, 1 घायल

जानें क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि नक्शे मंगलवार को अपने घर के बाहर खड़े थे कि तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी. इससे उनके सीने पर कई छर्रे लग गए. छर्रे लगते ही नक्शे गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घायल नक्शे के मुताबिक उन पर गोली चलाने वाले बदमाश कोई और नहीं बल्कि उनके मृतक दामाद का भाई फैजान और उसके साथी थे.

घायल की जांच कराई गई है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.
-डॉ प्रवीण, चिकित्सक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details