उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: किसानों की कमाई पर आग का कहर, 250 बीघा गेंहू जलकर राख - 250 बीघा गेंहू जलकर राख

जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के पास एक खेत में खड़ी फसल में आग लगने से लगभग 250 बीघा फसल जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंच गई. तेज हवा के कारण गेंहू के खेतो में आग ज्यादा फैल गई. मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

एटा के एक गांव में 250 बीघे गेंहू की फसल में लगी आग

By

Published : Apr 28, 2019, 10:39 PM IST

एटा: रविवार को जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र के पास एक खेत में आग का कहर देखने को मिला. नगला भटमई के एक गांव में किसानों की फसलें खेतों में रखी हुई थीं. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग जाने से ग्रामीणों में कोहराम मच गया.

एटा के एक गांव में 250 बीघे गेंहू की फसल में लगी आग

आग की खबर सुनते ही किसान अपनी फसल बचाने की उम्मीद से दौड़े, लेकिन तब तक 250 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख ही गई. वहीं किसानों का आरोप है कि सूचना देने के बाबजूद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 2 घंटे देर से पहुंची. वहीं फायर विभाग के अधिकारी ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

250 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना देने के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची.

-पीड़ित किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details