एटा: जिले का जलेसर क्षेत्र पूरी दुनिया में पीतल के घुंघरू व घंटे के लिए मशहूर है. पहले भी यहां तैयार किए गए घंटे देश के कई मंदिरों में भेजे गए हैं. अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए 2100 किलो वजन का घंटा बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इसे हिंदू-मुस्लिम कारीगरों द्वारा मिलकर तैयार किया जा रहा है. जलेसर क्षेत्र के एक व्यवसायी परिवार की ओर से घंटे को बनवाया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
राम मंदिर में लगेगा 2100 किलो वजन का घंटा. अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण से पूरे देश के राम भक्तों में खुशी का माहौल है. मंदिर निर्माण में राम भक्त अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग भी कर रहे हैं. जिले के जलेसर क्षेत्र के कारोबारी राम भक्त मित्तल परिवार मंदिर में लगाने के लिए 2100 किलो वजन के घंटे को तैयार करवा रहा है.
इस घंटे की खास बात यह है कि इसमें अच्छी क्वालिटी के मेटल का प्रयोग किया गया है. साथ ही इस घंटे की आवाज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. दूसरी खास बात यह है कि इसे कारीगर इकबाल और दाऊ दयाल ने बनाया है. इकबाल ने घंटे का फरमा बनाया है, तो दाऊ दयाल इसे मूर्तरूप देने में लगे हैं.
करीब 6 फुट की ऊंचाई का यह घंटा लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसका निर्माण कराने वाले कारोबारी प्रशांत मित्तल ने बताया कि इसे हमारे परिवार की ओर से अयोध्या राम मंदिर में लगाने के लिए भेंट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद घंटा लगाने की जैसी ही व्यवस्था होती है. इसे ले जाकर वहां भेंट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी घंटे के निर्माण में करीब 6 माह का समय लगेगा.