एटाः डीएम आवास के सामने अधिवक्ता से 20 हजार की लूट - तमंचे के बलपर लूट
एटा के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक अधिवक्ता से 20 हजार रुपये छीन लिए. यह घटना ठीक डीएम आवास के सामने हुई है.
![एटाः डीएम आवास के सामने अधिवक्ता से 20 हजार की लूट केनरा बैंक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7198190-859-7198190-1589464525269.jpg)
एटाः नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को डीएम आवास के ठीक सामने बदमाशों ने तमंचे के बल पर अधिवक्ता से 20 हजार रुपये लूट लिए. दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार गए. किसी को कानों कान भनक भी नहीं लगी.
अधिवक्ता ने केनरा बैंक से निकाला था पैसा
अधिवक्ता संजीव कुमार नगर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित केनरा बैंक से पैसे निकाल कर कचहरी की तरफ जा रहे थे. तभी डीएम आवास के ठीक सामने बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता के माथे पर तमंचा तान दिया और जेब में रखे हुए 20 हजार रुपये निकाल लिये. अपने साथ हुए इस हादसे से परेशान अधिवक्ता संजीव कुमार ने सबसे पहले अपने साथी अधिवक्ता को फोन पर पूरे घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
अधिवक्ता संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत कर दी है, लेकिन जिस तरह दिनदहाड़े डीएम आवास तथा एसएसपी कार्यालय के बीच में बदमाशों ने सरेआम लूट की है, उसके बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.