एटा: जिले में गोशालाओं की दर्द भरी कहानी किसी कब्रगाह से कम नहीं है, ताजा मामला जिले के रिजोर क्षेत्र के बाहिदपुर गौशाला का है, जहां 4 दिन में 20 गो वंशों की मौत से सिद्ध होता है कि प्रशासन किस तरह लचर नजर आ रहा है. जहां प्रदेश सरकार गो रक्षा के लिए लगातार फंड जिला प्रशासन को दे रही है. गौशालाएं बनवा रही हैं. वहीं, सिस्टम सरकार के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है.
जब मीडिया ने गो सेवा में लगे गो सेवक से बात की तो उसकी भी दर्द भरी कहानी कुछ अलग ही थी. बाहिदपुर गोशाला पर तैनात रामकिशोर ने बताया कि हमारे यहां 230 गाएं थीं, जिसमें से 4 दिन में 20 गायों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं
इसे भी पढ़ें:बांदा: जहरीला चारा खाने से हुई थी 15 पशुओं की मौत
इन्हें चारा नहीं मिल पा रहा है. भूख की वजह से गायों की मौत हो रही है. गोदाम खाली हो चुका है. भूसा नहीं है. ट्रैक्टर भरकर भूसा जो कभी-कभी आता है उससे कुछ होता नहीं है, हमें भी तीन -तीन महीने हो जाते हैं मगर पगार नहीं मिलती है. हम कहां से देखभाल करें.