उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 2 युवकों की मौत 3 घायल

एटा के नयागांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि ट्रैक्टर पर सवार 3 लोग घायल हो गए.

2 युवकों की मौत 3 घायल
2 युवकों की मौत 3 घायल

By

Published : Jan 3, 2023, 9:37 PM IST

एटाः जनपद में नयागांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्राली और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सवार तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया.वहीं, बाइक दोनों युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है.

मंगलवार को नया गांव थाना क्षेत्र के ग्राम खरसुलिया मोड़ के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली से एक बाइक पर सवार दो युवकों की टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अनुराग सिंह (18) निवासी खरसुलिया तथा वैभव सिंह निवासी खरसुलिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना में ट्रैक्टर चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें शहजाद पुत्र वाजिद अली,अफसर पुत्र शमशाद खां, दिलशाद पुत्र सद्दीक खां निवासी सराय रामदास मुजरिया चौकी बदायूं घायल हुए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों को घटना के बारे सूचना दे दी गई.

घटना की सूचना मिलते स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह, डिप्टी एसपी विक्रांत द्विवेदी मौके पर पहुंच गए. हालांकि मृतक के गुस्साए परिजनों ने सीएचसी अलीगंज पर जमकर हंगामा काटा. परिजनों के हंगामे के बीच मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया.



वहीं, इस संबंध में सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी (CO Aliganj Vikrant Dwivedi) ने बताया कि मंगलवार की देर शाम नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरसूलिया गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली और एक बाइक की दुर्घटना की सूचना मिली है. मौके पर स्थानीय विधायक, एसडीएम के साथ भारी पुलिस बल पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि इस सड़क हादसे में खरसूलिया के 2 युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गया है. वहीं घटना में 3 ट्रैक्टर सवार युवकों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों को समझा दिया गया है. स्थिती सामान्य है.


यह भी पढ़ें- बस्ती में शौचालय बनाने का अनोखा फार्मूला, यहां एक रूम में 2 सीटें लगा रहे जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details