एटा:जिले में बीते सोमवार को जांच रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ने की. जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बीते 7 अगस्त को 13, 8 अगस्त को 19 मरीज और 9 अगस्त को 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
बीते सोमवार को देर शाम आई जांच रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बीते 10 अगस्त को 863 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट आई. 863 में से 278 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई थी. 568 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ था. इसके अलावा 17 लोगों की जांच ट्रूनेट मशीन से हुई थी. इन जांचों में कुल 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए.