उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में 19 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, कुल आंकड़ा पहुंचा 496 - एटा में कोरोना अपडेट

यूपी के एटा में बीते सोमवार को 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 496 पहुंच गया है. इनमें से 331 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 156 बताई जा रही है.

etv bharat
सीएमओ.

By

Published : Aug 11, 2020, 4:38 AM IST

एटा:जिले में बीते सोमवार को जांच रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ने की. जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बीते 7 अगस्त को 13, 8 अगस्त को 19 मरीज और 9 अगस्त को 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

बीते सोमवार को देर शाम आई जांच रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बीते 10 अगस्त को 863 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट आई. 863 में से 278 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई थी. 568 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ था. इसके अलावा 17 लोगों की जांच ट्रूनेट मशीन से हुई थी. इन जांचों में कुल 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए.

लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 496 पहुंच गया है. इनमें से 331 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 156 बताई जा रही है. वहीं अब तक 9 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details