उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः क्वारंटाइन किए गए 51 लोगों में से जांच के लिए 19 का भेजा गया सैंपल - सीएस अस्पताल

जिले के मारहरा रोड पर स्थित सीएस अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए 51 लोगों को क्वारंटाइन किया था. इन 51 लोगों में से 19 लोगों के सैंपल जांच के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं.

cmo dr. ajay agrawal
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल

By

Published : Apr 11, 2020, 8:08 AM IST

एटाः आगरा के पारस अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी के आवागढ़ स्थित अपने घर पहुंचने की जानकारी मिलने पर जिला स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था.

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पारस अस्पताल के कर्मचारी को लाकर सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन किया था और उसके मिलने वाले 50 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया था. अब इन लोगों की जांच कराई जा रही है.

पारस अस्पताल से 6 लोग मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि पारस अस्पताल आगरा में स्थित है और इस अस्पताल से 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. आगरा के जिला प्रशासन ने इस अस्पताल को सील कर दिया है.

जब इस अस्पताल का कर्मचारी एटा स्थित अपने घर पहुंचा तो जिले की स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी सहित उसके मिलने वालों को भी क्वारंटाइन कर दिया था. इसमें से कुछ लोग जलेसर और अलीगंज क्षेत्र के भी बताए जा रहे हैं.

ज्यादा लोगों की होगी जांच
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक रणनीति में बदलाव करते हुए जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है, जिससे संक्रमित लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details