उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में मिले 17 नए कोरोना मरीज, बीजेपी विधायक भी पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मारहरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बुधवार को 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसमें 9 लोगों की जांच रिपोर्ट शाम को आई थी. वहीं 8 लोगों की जांच रिपोर्ट रात में आई.

एटा में मिले 17 नए कोरोना मरीज
एटा में मिले 17 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 25, 2020, 3:19 AM IST

एटा:जिले के मारहरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक का इलाज लखनऊ में होना बताया जा रहा है. इसके अलावा बुधवार रात सात और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

बुधवार को आई कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में कुल 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 9 लोगों की जांच रिपोर्ट शाम को आई थी. वहीं 8 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट रात में आई है. जिन लोगों की रिपोर्ट रात में आई है. उनमें से एक बीजेपी विधायक हैं. बीते 17 जून को बीजेपी विधायक के स्वाब के नमूने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए थे. जांच नमूने को अलीगढ़ टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को 8 दिन बाद आई.

सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक बुधवार रात तक जो जांच रिपोर्ट आई है, उनमें 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में केनरा बैंक के 4 कर्मचारी और जैथरा क्षेत्र के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके अलावा रात में आई रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें एक विधायक भी शामिल हैं.

जिले में कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आने में करीब 1 सप्ताह से अधिक का समय लग रहा है. बुधवार को जिन लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, उनमें से कई लोगों ने करीब 8 दिन पहले जांच कराई थी. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक अब जल्द ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस की जांच अलीगढ़ के साथ ही आगरा से भी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-एटा: सड़क विवाद को लेकर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details