एटा: जिले के सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए लोगो में से 17 लोगों के कोरोना जांच नमूने रिजेक्ट हो गए. हालांकि, जांच नमूने रिजेक्ट होने का कारण पता नहीं चल सका है. स्वास्थ्य महकमे ने जांच नमूने रिजेक्ट होने के बाद दोबारा से जांच के लिए नमूना अलीगढ़ भेजा है. वहीं मंगलवार देर शाम कोरोना वायरस के 17 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
एटा: कोरोना जांच के लिए भेजे गए 17 सैंपल रिजेक्ट, दोबारा होगी टेस्टिंग - एटा से गए सैंपल अलीगढ़ में किए गए रिजेक्ट
एटा से अलीगढ़ भेजे गए 11 कोरोना जांच के लिए सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं. इन सैंपल्स को दोबारा अलीगढ़ भेजा गया है. इनको रिजेक्ट करने के कारण अभी साफ नहीं हुए हैं.
दरअसल जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को मारहरा रोड स्थित सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्यकर्मियों ने क्वारंटाइन किए गए लोगों के सैंपल लेकर सीधे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया था. सोमवार को भेजे गए जांच के नमूने में से 17 जांच के नमूने रिजेक्ट कर दिए गए हैं. 6 नमूने सोमवार और 11 नमूने मंगलवार को रिजेक्ट किए गए हैं.
जांच नमूनों के रिजेक्ट होने का कारण पता नहीं चल सका है. सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक जांच नमूने रिजेक्ट होने के कई कारण हो सकते हैं. उनमें से प्रमुख रूप से सैंपल की मात्रा में कमी, वाइल्स में लीकेज होना या फिर जहां पर नमूने रखे जाते हैं उनके नंबरों में कुछ गड़बड़ी आ जाना. इसके अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं.