उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: किशोरी की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 2 स्वास्थ्य कर्मी समेत 13 क्वारंटाइन - 15 years old girl found corona positive

उत्तर प्रदेश के एटा जिले की एक किशोरी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है. अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में टीबी का इलाज करा रही किशोरी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसके संपर्क में रहे 13 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया.

एटा जिला अस्पताल फाइल फोटो.
एटा जिला अस्पताल फाइल फोटो.

By

Published : Apr 30, 2020, 1:21 PM IST

एटा: जिले में एक 15 वर्षीय किशोरी की बुधवार रात कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 13 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिले में अब कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.

दरअसल, कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली किशोरी नवोदय विद्यालय की छात्रा थी. किशोरी को करीब तीन माह पूर्व टीबी की शिकायत होने पर उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था. राहत न मिलने पर उसे चार दिन पूर्व अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल.

संक्रमित किशोरी के परिजन सहित दो स्वास्थ्य कर्मी क्वारंटाइन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक बुधवार देर शाम अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किशोरी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद एहतियातन किशोरी के साथ मौजूद उसके पिता, बड़े भाई समेत भाभी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में ही क्वारंटाइन किया गया है. वहीं देर रात किशोरी के एटा स्थित गांव में रह रहे परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेएलएन डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details