एटा:जिले में कोरोना संक्रमित पायी गयी 15 वर्षीय एक किशोरी की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस किशोरी का अलीगढ़ में इलाज चल रहा था. किशोरी के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके शव को लेकर एटा में उसके पैतृक गांव पहुंची. जहां पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक किशोरी के पंचतत्व में विलीन होने के बाद प्रशासन ने उसके अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया. किशोरी के माता-पिता समेत दो अन्य परिजन उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. जिन्हेंं अंतिम संस्कार के बाद जिला प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया.
जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के वाहनपुर गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी के फेफड़ों में टीबी की बीमारी थी. इसी दौरान वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई. शुक्रवार की सुबह अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 8 मरीज मिल चुके हैं. मृतक किशोरी के गांव वाहनपुर को जिला प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित कर रखा है. किशोरी के अंतिम संस्कार से पहले पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए ग्रामीणों को श्मशान घाट से दूर रहने की हिदायत दी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी सदस्यों को पीपीई किट उपलब्ध कराई. जिससे कोरोना संक्रमण से उन्हें बचाया जा सके.
सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में किशोरी का अंतिम संस्कार कराया गया है. जिससे किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा ना हो.