उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में सपा नेताओं सहित 14 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त - 22 शस्त्र लाइसेंस निरस्त

एटा में जिला प्रशासन ने सपा नेताओ और उनके परिजनों सहित 14 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है.

शस्त्र लाइसेंस निरस्त
शस्त्र लाइसेंस निरस्त

By

Published : Jul 22, 2022, 10:57 PM IST

एटा:जिले में जिला प्रशासन ने सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव सहित 14 लोगों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं. डीएम ने सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की पत्नी राममूर्ति देवी के दो, सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव के दो, जुगेन्द्र सिंह यादव के दो, परिवार के ही सदस्य रवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक के पुत्र प्रमोद यादव का एक, रामेश्वर सिंह यादव के दो, उनके भाई रामनाथ सिंह यादव के दो शस्त्र लाइसेंस आर्म्स एक्ट के तहत निरस्त किए हैं.

देवेन्द्र सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर, राज कुमार उर्फ बड़े करू पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ढटिंगरा थाना जसरथपुर के दो लाइसेंस निरस्त किए हैं. शीलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घुटरा थाना बेबर जिला मैनपुरी, रामप्रकाश पुत्र छोटे सिंह निवासी रामनगर के दो शस्त्र लाइसेंस, अरविंद निवासी ग्राम मैनाठेर थाना बागवाला, प्रेमप्रकाश निवासी नगला भगत थाना मिरहची, रजनेश दुबे निवासी बिल्सड़ पुवायां के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं.


यह भी पढ़ें:यूपी: दबंगों ने दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोका, कब्जा करने का आरोप


बता दें पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. पूर्व विधायक जेल में है और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फरार है. जिनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उन सभी के विरुद्ध जमीनों पर अवैध कब्जा करने के कई मुकदमे दर्ज हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details