एटा: जिले के सैनिक पड़ाव में चल रहे जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानी कि एटा महोत्सव में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बड़े धूमधाम से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव के मुख्य पंडाल में कुल 135 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया.
सामूहिक विवाह में 135 जोड़ों का विवाह संपन्न
जिले के सैनिक पड़ाव में इस समय एटा महोत्सव 2020 चल रहा है. इसी महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को 135 जोड़ों का पूरे विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया. प्रशासन ने इस दौरान 51,000 हजार की धनराशि प्रति जोड़े के हिसाब से खर्च की, जिसमें से 35 हजार रुपये लड़की के खाते में सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. बाकी 10 हजार का सामान, जिसमें कपड़े आदि शामिल होते हैं. इसके अलावा 6 हजार रुपये वर-वधू की तरफ से आए मेहमानों के खाने-पीने पर खर्च किए जाते हैं.