एटा : जिले में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. इस दौरान उन्हें इससे संबंधित परामर्श दिए गए. चिकित्सा अधिकारियों ने यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई. यह आयोजन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत किया गया. इस अभियान का उद्देश्य शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है. इस दौरान 1041 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई.
नोडल आरसीएच डॉ. बीडी भिरोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिला महिला अस्पताल के साथ ही ब्लॉक की 11 स्वास्थ्य इकाइयों पर चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कराई जाएगी. उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिह्निकरण कर उनका समुचित तरीके से उपचार कराया जाएगा. साथ ही आयरन की गोलियां निःशुल्क वितरित की जाएंगी.
उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को किया चिह्नित
डॉ. बीडी भिरोरिया ने बताया कि जिले में इस वर्ष जनवरी 2021 तक कुल 6,420 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई है. इसमें से 856 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया है. मंगलवार को 1041 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. इनमें से उच्च जोखिम वाली 142 गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया है. इनमें से 30 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज भी दिया गया है.