एटा: 17 लाख की आबादी वाले जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज अथवा संदिग्ध की जानकारी दी जा सकती है.
एटा जिला अस्पताल में बनाया गया 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड, इमरजेंसी नंबर जारी - एटा जिला अस्पताल
यूपी के एटा में कोरोना वायरस के चलते जिला अस्पताल में मरीजों के लिए इलाज के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसमें पीड़ित मरीज अथवा संदिग्ध की जानकारी दी जा सकेगी.
एटा जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाएं.
यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर: यूपी में वर्क फ्रॉम होम लागू
पूरे जिले में केवल जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहीं पर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को इलाज दिए जाने की व्यवस्था है. सीएमओ कार्यालय की तरफ से इमरजेंसी नंबर 05742 233174 और 8077519578 जारी किया गया है. किसी प्रकार की समस्या होने पर इस नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.