देवरिया: जिले के खामपार थानाक्षेत्र के बहलोलवा गांव के पास एक सिरफिरे ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी होते देख युवक ने अपनी भी कनपटी पर गोली मार ली. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही एसओ खामपार और सीओ, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
प्रेमिका पर चलाई गोली
भाटपाररानी थानाक्षेत्र के टीकमपार गांव के रहने वाले अनिल (24) का खामपार थानाक्षेत्र के पुरैना गांव निवासी किसी युवती से प्रेम संबंध था. कुछ दिन पहले दोनों घर छोड़कर चले गए थे. बाद में युवती अपने घर चली आई. इधर, किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.
बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे अनिल उससे मिलने टीकमपार-नेटुआबीर मार्ग पर बहलोलवा के पास गया. अनिल के पास तमंचा था. गांव वालों के अनुसार अनिल युवती को गोली मारने के लिए तमंचा निकाल लिया था. संयोग से निशाना चूक गया. गांव के कुछ युवकों ने यह देख उसे दौड़ा लिया.
इस दौरान अनिल भागकर एक गन्ने के खेत में जाकर छिप गया. गांव के युवकों ने गन्ने के खेत को चारों ओर से घेर लिया. लोगों से अपने आपको को घिरता हुआ देखकर अनिल ने तमंचे से पुरैना गांव के फारूख (20) पुत्र हारून के पेट में गोली मार दी. इसके तत्काल बाद ही अनिल ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली. इस दौरान घटनास्थल पर ही अनिल कगी मौत हो गई.
वहीं गांव के लोग घायल फारूख को लेकर पीएचसी भाटपाररानी पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाटपाररानी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उधर, सूचना पर मौके पर पहुंचे खामपार एसओ वीरबहादुर सिंह, सीओ भाटपाररानी पंचमलाल ने अनिल के शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी मिलने पर एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली.
एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि अनिल ने गोली मारकर फारूख की हत्या कर दी. इस दौरान गांव वालों से अपने को घिरा देखकर अनिल ने खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौत हो गई. मामले की तहकीकात की जा रही है.