देवरिया:जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के कवला मुंडेरवा गांव के क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया एक युवक नियमों को तोड़ कर नदीं में नहाने चला गया. इस दौरान उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक दो दिन पहले मुंंबई से अपने गांव लौटा था.
देवरिया: क्वारंटाइन सेंटर में रुके युवक की नदी में नहाते समय डूबकर हुई मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया में मुंंबई से लौटे युवक को उसके गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. जहां गुरुवार को युवक गांव की ही नदी में नहाने चला गया. इस दौरान नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
युवक की नदी में डूबकर हुई मौत
तरकुलवा थाना क्षेत्र के कवला मुंडेरवा गांव का करने वाला मोहन गुप्ता मुंबई में सटरिंग का काम करता था. दो दिन पहले वह मुंबई से लौटकर अपने गांव आया था. जिसके बाद उसे गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. गुरुवार दोपहर में वह क्वारंटीन सेंटर से निकल कर गांव से गुजरने वाली छोटी गंडक नदी में नहाने चला गया और उसी दौरान नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से निकाला. जिसके बाद घटना की सूचना तरकुलवा थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
युवक दो दिन पूर्व मुंबई से लौटा था और गांव मे बने क्वारंटीन सेंटर में रुका था. युवक नदी में नहाने गया था इस दौरान नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. जांच के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
प्रदीप शर्मा, इंस्पेक्टर, तरकुलवा थाना