देवरिया : जिले के सोनाड़ी गांव में भाला घोपकर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. दरअसल, भूसा रखने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में आरोपी फरार चल रहे थे.
भलुअनी क्षेत्र के सोनाड़ी गांव में भूसा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप के अनुसार, इस विवाद में विपक्षी यशवन्त सिंह पक्ष के लोगों ने रामचन्द्र सिंह की भाला घोपकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के पुत्र राजू मारपीट में जख्मी हो गया था. जिसका इलाज मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी यशवन्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त भाला भी बरामद कर लिया है.