उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुल्ली-डंडा खेल रहे युवक को मनबढ़ों ने मारी गोली - युवकों को बदमाशों ने मारी गोली

देवरिया में मनबढ़ों ने गुल्ली-डंडा खेल रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलने से लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया.

युवकों को मारी गई गोली.
युवकों को मारी गई गोली.

By

Published : Feb 6, 2021, 8:58 PM IST

देवरियाःजिले में स्थित शुगर मिल ग्राउंड में गुल्ली-डंडा खेल रहे युवक को मनबढ़ों ने शनिवार को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के पैर में लग पार हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खेल के विवाद में मारी गोली

सदर कोतवाली के सिंधी मिल कॉलोनी मोहल्ला के जमुना सदन का रहने वाला करन (24) पुत्र भोला शनिवार की दोपहर शहर के चीनी मिल ग्राउंड में गुल्ली डंडा खेल रहा था. आरोप है कि उसी बीच बाइक से आए दो युवकों ने खेल के विवाद को लेकर तमंचे से करन पर फायर झोंक दिया. गोली करन के बांये पैर में लगते हुए निकल गई. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मनबढ़ मौके से फरार हो गए.

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. युवक का बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

कुछ लोगों को लिया गया हिरासत में

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा का कहना था कि गुल्ली-डंडा खेल रहे युवक को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी. युवक के पैर में गोली लगी है. पुलिस युवक के बयान के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details