देवरियाःजिले के पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षा गृह में गुरुवार को मिशन शक्ति के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके संगोष्ठी का शुभारंभ किया. इस दौरान मंजू चौधरी ने कहा कि सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है, महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण कराएंगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला पुलिस कर्मी को अपने विचार, आचरण तथा वाणी मधुर रखना चाहिए. जिससे कोई पीड़िता प्रभावित होकर अपनी समस्या पूर्ण व स्पष्ट रूप से बता सके.
डॉक्टरों की तरह सुनें पीड़िता की समस्या
मंजू चौधरी ने कहा कि कभी भी किसी महिला पीड़िता से कटु वचन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे वह सहम जाये और आपको अपनी समस्या बताने में झिझके. जैसे कोई मरीज डाॅक्टर के पास जाता है तो वह उसकी समस्या को बहुत ध्यान से सुनता है. इसी तरह महिला पुलिस भी किसी पीड़िता के लिए एक संजीवनी के समान होती हैं. पीड़िताओं को महिला पुलिस से उमीद जागृत होती है कि उनके साथ न्याय होगा और यही भरोसा बनाये रखना होगा. पूर्ण रूप से संकल्पित होकर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करना होगा. जिससे पीड़ितों को न्याय दिलाना आसान होगा.