उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता की पिटाई, वीडियो वायरल

यूपी की देवरिया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुन्द भास्कर मणि को टिकट दिए जाने का महिला कार्यकर्ता तारा यादव ने विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट की. घटना का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता की पिटाई.
कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता की पिटाई.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:17 AM IST

देवरिया:यूपी की देवरिया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुन्द भास्कर मणि को टिकट दिए जाने पर एक महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा काटा है. महिला उन्हें टिकट मिलने से नाराज थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट भी की. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

वायरल वीडियो कांग्रेस दफ्तर का बताया जा रहा है, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. इस दौरान तारा यादव नाम की कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंची और हंगामा करने लगी.

तारा यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि, 'पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया है. मैं अपनी बात सचिन नायक से रख रही थी कि आपने गलत आदमी को टिकट दिया है. इससे समाज में पार्टी की छबि खराब होगी. आप किसी और को टिकट दे दीजिए, जिसका चरित्र अच्छा हो यही बात कहते ही वहां पर मेरे साथ मार पीट की गई.''

गौरतलब है कि यूपी की 7 सीटों पर उपचुनाव होने है. इसी को लेकर पार्टी ने देवरिया से मुकुन्द भास्कर मणि को उम्मीदवार बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details