देवरिया : जिले में मामूली बात को लेकर एक युवती की हत्या कर दी गई. यह मामला नेनुआ गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में युवती की हत्या कर गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से गांव में तनाव बढ़ गया है. इसकी जानकारी मिलते ही बरहज सीओ और एसओ मयफोर्स के साथ पहुंच गए. मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में पुलिस गश्त कर रही है. वहीं, घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही बताई जा रही है.
दो पक्षों की तरफ से चले ईंट-पत्थर
मईल थाना क्षेत्र के नेनूआ गांव में शुक्रवार को नवनिर्मित मकान की नींव बनाई जा रही थी. इस दौरान एक पक्ष मकान निर्माण को गलत बताते हुए उलझ गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. एक पक्ष की तरफ से चले ईंट-पत्थर शोभा (32) के सिर में लग गए और वह अचेत हो गई. खून से लथपथ शोभा को घर वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही मारपीट करने वाले घर छोड़कर फरार हो गए.
गांव में बरहज सीओ आनंद देव पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख पीड़ित परिवार के लोग उग्र हो गए और घटना का कारण पुलिस की लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई और न्याय मांगने लगे. इस दौरान एसओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, लेकिन तबतक आरोपी घर छोड़कर भाग गए थे. इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है.