उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन नहीं मिलने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा - देवरिया ताजा खबर

देवरिया में ऑक्सीजन नहीं मिलने से जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत सोमवार को हो गई. नाराज तीमारदारों ने वार्ड में राउंड पर गए डॉक्टर की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 3, 2021, 9:21 PM IST

देवरिया: समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की मौत हो गई. इस दौरान वार्ड में राउंड पर आए डॉक्टर की नाराज तीमारदारों ने पिटाई कर दी. डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया. घायल डॉक्टर को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया. जहां से कुछ देर बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

यह था मामला
खुखुंदू थाना के दोहनी गांव की रहने वाली इंदु देवी की तबीयत रविवार को खराब हुई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. घर वाले उनको जिला अस्पताल लेकर गए. डॉ. डीके सिंह ने इंदु को ऑक्सीजन की जरूरत बताते हुए वार्ड में भर्ती कर दिया. सोमवार को जब डॉ. डीके सिंह राउंड पर गए तो महिला की मौत होने की बात कही. इस पर महिला के घर वाले उग्र हो गए और वार्ड में ही डॉक्टर की पिटाई करने लगे, इससे वार्ड में अफरा तफरी मच गई. वार्ड में भर्ती मरीज चीखने चिल्लाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया और काफी देर तक वार्ड में पुलिस जमी रही.

इस बाबत सीओ सिटी श्रेयांश त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर के साथ तीमारदारों मारपीट की थी. ये लोग इलाज के दौरान महिला की मौत से लोग नाराज थे. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. तहरीर अभी नहीं मिली है.

परिजनों ने लगाया आरोप
इंदु देवी के घर वालो का आरोप है कि मरीज के भर्ती होने के 24 घंटे बाद भी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की गई. परिजनों का कहना है कि वे ऑक्सीजन के लिए पूरी रात स्टाफ नर्स का चक्कर काटते रहे. जिसके बाद ऑक्सीजन के अभाव में महिला की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-कोविड संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार से यूपी के गांवों में शुरू होगा जांच अभियान

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एएम वर्मा ने बताया कि कोरोना काल मे डॉक्टर और कर्मचारी मरीजों का इलाज जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं. जो व्यवस्था मिल रही है,. उसमें काम चलाया जा रहा है. महिला को रात में ऑक्सीजन दिया गया था. उसे सांस लेने में ज्यादा तकलीफ थी, इस लिए उसकी मौत हो गई. ऑक्सीजन की उपलब्धता अस्पताल में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details