देवरियाःजिले में सोमवार को ऑपरेशन के दौरान एक प्रसुता की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने हास्पिटल पर जमकर हंगामा किया. घटना के बाद अस्पताल संचालक और वर्कर फरार हो गए. परिजनों ने ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस दौरान सूचना देने के बाद भी सीएमओ कार्यालय से कोई भी जिम्मेदार घटना का जायजा लेने मौके पर नहीं पहुंचा. इससे पहले भी शहर के कई निजी अस्पतालों से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं, जिले में कई असपतालों पर बिना पंजीकरण संचालित होने के भी आरोप है.
मृतक महिला के पति शिवपुर हरदो गांव निवासी सत्येंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी ममता (28) को सोमवार की शाम को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ. ममता को लेकर मेडिकल कालेज देवरिया पहुंचा. डॉक्टरों ने रात को सीजर नहीं होने की बात कही. मेडिकल कालेज पर मौजूद एक दलाल बहला कर देवरिया के निजी अस्पताल में लेकर गया. सीजर के दौरान करीब 8 बजे रात को ममता की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल संचालक और वर्कर फरार हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद एक स्थानीय दिग्विजय चौबे ने सीएमओ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रकरण की जांच और बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.