देवरिया :रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गौरी बाजार पूर्वी रेलवे ढाले के पास बुधवार को एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. इसकी वजह पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान - Deoria latest news
देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पति से विवाद के बाद घर से निकली महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की रात महिला का अपने पति के साथ विवाद हुआ था.
रुद्रपुर कोतवाली के गहिला-दुधैला की रहने वाली किरण देवी (35 वर्ष) का विवाद मंगलवार को पति उमेश चौहान से हुआ था. इससे नाराज होकर किरण घर से चली गई. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच बुधवार को गौरी बाजार पूर्वी रेलवे स्थित रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. जानकारों के मुताबिक, महिला घर से नाराज होकर निकली और रेलवे स्टेशन पर शॉल से मुंह ढककर बैठी थी. कुछ देर बाद महिला ने गोरखपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जान दे दी.
परिजनों के मुताबिक, महिला की दो बेटी मानसी (12 वर्ष), निधि (6 वर्ष) और पुत्र आयुष (8 वर्ष) है. महिला का पति कुछ दिन पहले बाहर से गांव लौटा था. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अश्वनी राय ने बताया कि घरेलू विवाद से नाराज महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.