उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: 21 दिनों तक गांव को किया गया लॉकडाउन, बांटे गए मास्क और साबुन - कोरोना वायरस खबर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव में मास्क और साबुन बांटे गए. साथ ही गांव के बाहर से आने वाले लोगों को भोजन भी कराया गया. वहीं बाहरी लोगों का गांव प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

etv bharat
ग्रामीणों ने गांव को किया लॉकडाउन.

By

Published : Mar 29, 2020, 11:23 PM IST

देवरिया:जिले में 21 दिनों का लॉकडाउन होने के बाद से गांव के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दिया गया है. जिस पर लिखा गया है कि हमारा गांव 21 दिनों तक लॉकडाउन है और यहां बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव वालों ने ही मास्क और साबुन बांटे और बाहर से आने वाले गांव के लोगों को खाना भी खिलाया गया.

ग्रामीणों ने गांव को किया लॉकडाउन.

21 दिनों तक गांव को किया गया लॉकडाउन
पूरे देश को कोरोना वायरस से बचाव के लिये 21 दिन तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं लोगों से अपील की गई है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. इसी क्रम में देवरिया जिले के भटनी ब्लॉक के अमवा गांव में प्रधानमंत्री की इस मुहिम को सफल बनाने के लिये गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर बाहर लिख दिया गया है कि इस गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है.

ग्रामीण रामेश्वर तिवारी का कहना था हम लोग अपने गांव में कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिये मास्क और साबुन बांट रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री की अपील पर हम लोगों ने अपने गांव को 21 दिन तक लॉकडाउन कर दिया है. ग्रामीण सुभाष का कहना है कि प्रधानमंत्री की अपील पर हम लोगों ने गांव को 21 दिन तक लॉकडाउन किया है और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये मास्क और साबुन बांट रहे हैं. इसके साथ ही जो बाहर से लोग आ रहे हैं, उन्हें सड़कों पर भोजन कराया जा रहा है.

ग्रामीण रामचेला और संजय का कहना था कि हमारे गांव में ग्राम पंचायत की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. हम लोग पैसा इकठ्ठा करके गांव में मास्क और साबुन बांट रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details