देवरिया:जिले की सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार और प्रशासन करोड़ों रूपये खर्च कर लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बैतालपुर ब्लाक के बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं होने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई जनप्रतिनिधि आए, सबने अश्वासन दिया, लेकिन आज तक गांव में सड़क नहीं बनी.
जिले के बैतालपुर ब्लाक के बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीणों ने सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का बहिष्कार किया है. इसके साथ ही ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा भी है. वहीं बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीण रूदल यादव ने बताया कि पच्चीस साल से हमारे गांव में जाने का रास्ता नहीं है. औरतें, बूढ़े, जवान और बच्चे सब परेशान रहते हैं. गांव में जितने भी प्रतिनिधि हैं, सभी से हम लोग कह चुके हैं, लेकिन आज तक गांव मे सड़क नहीं बनी है. इसलिये बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीण इस चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.