उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - boycott voting for road construction

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित बढ़या तिवारी गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है. जबतक गांव में सड़क नहीं बनेगी, तब तक वह मतदान का बहिष्कार करेंगे.

मतदान का बहिष्कार
मतदान का बहिष्कार

By

Published : Nov 1, 2020, 10:25 AM IST

देवरिया:जिले की सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार और प्रशासन करोड़ों रूपये खर्च कर लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बैतालपुर ब्लाक के बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं होने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई जनप्रतिनिधि आए, सबने अश्वासन दिया, लेकिन आज तक गांव में सड़क नहीं बनी.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.

जिले के बैतालपुर ब्लाक के बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीणों ने सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का बहिष्कार किया है. इसके साथ ही ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा भी है. वहीं बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीण रूदल यादव ने बताया कि पच्चीस साल से हमारे गांव में जाने का रास्ता नहीं है. औरतें, बूढ़े, जवान और बच्चे सब परेशान रहते हैं. गांव में जितने भी प्रतिनिधि हैं, सभी से हम लोग कह चुके हैं, लेकिन आज तक गांव मे सड़क नहीं बनी है. इसलिये बढ़या तिवारी गांव के ग्रामीण इस चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.

गांव के ही मुन्ना ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. गांव आने वाले अधिकारी या कर्मचारी भी अपनी गाड़ी गांव के बाहर खड़ी कर गांव में पैदल आते हैं. हमारे गांव मे जो भी सार्वजनिक प्रोग्राम होता है, तो सभी गाड़िया गांव के बाहर ही खड़ी होती है. गांव में जितने भी जनप्रतिनिधि आते हैं, केवल आश्वासन दे कर चले जाते हैं. हम लोगों ने सड़क बनवाने के लिये कई बार अधिकारियों पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमारे गांव मे 1200 मतदाता हैं और सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे.

बढ़या तिवारी गांव के नागेश तिवारी का कहना है कि हम लोग वोट का बहिष्कार इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हमारे गांव में आने-जाने का रास्ता नहीं है. हमारे गांव में आने के लिए कोई रास्ता नहीं बना है. किसी के घर कोई अधिकारी आ जाये या किसी के घर बहन-बेटी आ जाये तो उनके आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इसलिए हम लोग इस चुनाव में वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details